पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन का आज यानि शुक्रवार को आखिरी दिन है। नामांकन खत्म होने के बाद 14 जुलाई से क्लास शुरु कर दिया जाएगा। यह नामांकन उनके लिए है जो किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए थे या जिन्हें अपनी चॉइस नहीं मिल पाई थी। वह चॉइस फीलिंग कर सकते है। इससे संबंधित जानकारी के लिए छात्र पटना विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट puonline.co.in पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भूमि संबंधित विवाद को निपटाने के लिए लगाया जाएगा जनता दरबार, SP के साथ DM भी रहेंगे उपस्थित
11 और 12 को होगा एडमिशन
आज नामांकन की प्रक्रिया होने के बाद 9 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह मेरिटलिस्ट पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर 11 और 12 जुलाई को अलॉटेड कॉलेज में सुबह 10.30 से शाम 4..30 बजे तक एडमिशन लेना होगा। यह नामांकन 1100 खाली पड़ी सीटों के लिए लिया जा रहा है। जो किसी कारणवश चॉइस फीलिंग नहीं कर पाए थे या अपने आवेदन में कास्ट कैटेगोरी या इंटरमीडिएट/+2 का मार्क्स परसेंटेज गलत भर देने के कारण नामांकन नहीं ले पाए। या किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, जैसे लोग आवेदन कर सकते है।
अगर इस मेरिट लिस्ट के आधार पर खाली पड़ी सीटें नहीं भरेगी तो कॉलेज के प्राचार्य को खाली बचे सीटों का ब्यौरा दिया जाएगा और उन्हें स्पॉट राउंड एडमिशन लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा। बता दें कि नामांकन के लिए प्रसारित तीन मेरिट लिस्ट के माध्यम से लगभग 3400 छात्र-छात्राओं का नामांकन पूरा किया गया था। जिसके बाद लगभग 1100 सीट खाली रह गई थी। जिसपर नामांकन के लिए आवेदन किया जा रहा है।
ऐसे करें आवेदन
पीयू की आधिकारिक वेबसाइट puonline.co.in पर जाएं।
यहां अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
खुद को रजिस्टर करें।
यहां सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म फिल करें।