CHATRA : इंटर स्टेट अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किलो अफीम के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। ये तस्कर अफीम का खेप लेकर पंजाब जा रहे थे। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा रोड से एक 12 चक्का ट्रक संख्या PB 11CQ_8403 है जिसमें लोहा लोड है उक्त ट्रक में अवैध रूप से अफीम छिपाकर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही टीम का गठन
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बगरा रोड स्थित नया पेट्रोल पंप के समीप उक्त नंबर के वाहन की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में ट्रक के सीट के नीचे से एक किलो अफीम बरामद किया गया।वाहन चालक पंजाब के फतेहगढ़ निवासी मंदीप सिंह के निशानदेही पर चालक के साथ डुम्बी निवासी रामू यादव उर्फ रामलखन यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।