वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह बस अमृतसर से चली थी। कटरा जाने के दौरान रास्ते में झज्जर कोटली की खाई में गिर गई। अनियंत्रित बस की दुर्घटना के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौ’त हुई है। सभी मृ’तक बिहार के बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुःख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है।
केजरीवाल का ‘अतिभरोसे’ ने लगा दिया मनीष सिसोदिया की रिहाई में अड़ंगा
2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
दरअसल, आज यानि मंगलवार की सुबह एक बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। वही करीब 55 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनसभी का इलाज चल रहा है। मृतक लोगों में सभी बिहार के लखीसराय के रहने वाले थे। घायलों में भी कई लोग बिहार से ही। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वैष्णों देवी जा रही थी बस
ऐसी जानकारी मिली है कि बिहार करने वाला एक परिवार एक बच्चे का मुंडन करने के लिए वैष्णो देवी जा रहा था। पूरा बस उनके सगे संबंधियों से भरा था। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रत होकर खाई में चली गई। जिस कारण उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल भी हुए। दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपने गहरी संवेदना जताई है और अनुग्रह अनुदान के तौर पर मृतकों के आश्रितो को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया है