बिहार में एक बार फिर धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। बिहार के गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा की जुलूस में दो समुदायों के बीच झड़प हुई है। जिसके बाद से वहां तनावपूर्ण माहौल बना बना हुआ है। घटना एक अक्टूबर की शाम हथुआ थाना क्षेत्र के चिकटोली मस्जिद के पास की है। जहाँ से महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान दुसरे समुदाय की तरफ से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई। जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग भी तोड़-फोड़ करने लगे। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका ईलाज हथुआ समेत अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
एक्शन में प्रशासन
दोनों समुदायों में झड़प के बाद मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जुलूस के दौरान कल शाम दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद घटना हुई। हालांकि कुछ ही देर में स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया। ऐहतियात तौर पर आज तीन शिफ्ट में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। वहीं, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।