पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पाँच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। आज पाँचवे दिन सोशल जस्टिस आर्मी के संयोजक छात्र नेता गौतम आनंद के नेतृत्व में विभिन्न छात्र संगठन के छात्र नेताओं द्वारा कर्मचारी संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होकर उसकीमांगों का समर्थन किया। छात्र नेता गौतम आनंद ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन आंदोलनरत कर्मचारी संघ के जायज मांगों को जल्द पूरा करे। विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी हठधर्मिता छोड़कर कर्मचारियों के मांग को पूरा करना होगा नहीं तो कर्मचारी आंदोलन को हम तमाम छात्र संगठनों का खुलकर पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।

जब पिछले दिनों कर्मचारी संघ के मांगों पर विचार करने के लिए समय दिया गया था तब कर्मचारियों के मांग को नजरअंदाज करना कहीं से विश्वविद्यालय के हित में नहीं है। कोई भी विश्वविद्यालय अपने शिक्षक कर्मचारी तथा छात्रों के हित को नजर अंदाज़ करके न ख़ुद को आगे बढ़ा सकता है, न बचा ही सकता है। पटना विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रशासनिक लापरवाही छात्र कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया के वजह से बर्बादी के कगार पर पहुँच रहा है। लगातार छात्र आंदोलन का दमन, छात्र सुविधाओं का दमन करके विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने का काम कर रही। यह कही से भी पटना विश्वविद्यालय के हित में नहीं है।
नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार को मिलेगी भरपूर सिंचाई और बाढ़ के प्रकोप से मुक्ति
विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है वह विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखें। कर्मचारी के साथ अच्छा व्यवहार हो, समय से पेमेंट और सुविधा का भुगतान किया जाए। लगातार कर्मचारियों के अनशन पर बैठने से छात्र परेशान हैं। विभागों का कामकाज ठप है। इस स्थिती में कुलपति और कुलानुशासक को जल्द से जल्द कर्मचारी के मांगों को पूरा करने का विचार करना चाहिए। जिससे विश्वविद्यालय का कामकाज और छात्रों का परीक्षा परिणाम जल्द पूरा किया जा सके।
पटना से राजगीर जाना होगा आसान.. जल्द बनेगा बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ, सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण
अगर विश्विद्यालय प्रशासन कर्मचारी के मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो तमाम छात्र संगठन कर्मचारियों के मांगों के समर्थन में राजभवन मार्च का आहवान करने पर मजबूर होगा, जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। समर्थन देने वालों में सोशल जस्टिस आर्मी के डॉ. कुंदन कुमार पासवान, राजा यादव, आर्यन आशीष, जयजीत , पटना कॉलेज अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, प्रिंस, पवन,एनएसयूआई के मनोरंजन राजा, अभिनाश , संदीप, छात्र नेता विश्वजीत ,रूपेश थे।