आज आगामी ‘छात्र महापंचायत’ को लेकर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष सिंहा व प्रखर छात्र युवा नेता सोनू कुमार हिंदू द्वारा तैयारी के लिए मगध क्षेत्र में अनौपचारिक और आगामी तैयारी के लिए एक बैठक एवं मिलन कार्यक्रम रखा गया। यह बैठक प्रदेश के कई जिलों में हुई। जहानाबाद में भी युवाओं की बड़ी बैठक हुई। गया में गया कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष युवा व्यवसायी नितिन सिंह ने युवाओं के साथ अनौपचारिक चर्चा वो आगामी जिला स्तरीय युवा समिति बनाने के लिए विचार विमर्श किया।
क्या कांग्रेस दिल्ली में नंबर 2 पार्टी बनेगी?… इन सीटों पर होगी जीत, पप्पू यादव ने गिना दिए नाम

औरंगाबाद में सिंहा कॉलेज के अध्यक्ष व युवा व्यवसायी आशुतोष के नेतृत्व में आशीष सिंहा का भव्य एव युवाओं के बीच छोटी छोटी बैठकें हुई। आशीष ने बताया कि जल्द ही छात्र एवं युवाओं के लिए प्रदेश भर के छात्र नेता एक मंच साझा करेंगे। मौके पर कई छात्र नेता युवा प्रतिनिधि एवं छत्रगण उपस्थित रहे। गया कॉलेज के नितिन ने बताया की जल्द ही युवा महा पंचायत हेतु जिला स्तरीय इकाई का निर्माण किया जाएगा।