पटना की सड़कों पर आज छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा। राज्य भर से आए हजारों छात्र-छात्राएं डोमिसाइल नीति (स्थानीय निवास नीति) लागू किए जाने की मांग को लेकर पटना कॉलेज परिसर से सड़कों पर उतर आए और जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्रों की यह भीड़ अशोक राजपथ से होते हुए गांधी मैदान और जेपी गोलंबर तक पहुंची, और अब मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी में है।
Bihar Politics: बीजेपी छोड़ जनसुराज में शामिल हुए सुधीर शर्मा.. प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
आंदोलन के दौरान छात्रों ने ‘डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं’ जैसे नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक राज्य में डोमिसाइल नीति लागू नहीं की जाती, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। छात्र नेता दिलीप कुमार ने साफ तौर पर कहा कि सरकार को छात्रों की मांग सुननी ही होगी, नहीं तो आंदोलन और तेज होगा।
चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है.. राहुल गांधी ने कहा सबूत भी है, JDU ने दिया जवाब
डोमिसाइल नीति को लेकर बिहार में लंबे समय से मांग की जा रही है। छात्रों का कहना है कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी स्थानीय युवाओं को नौकरी, शिक्षा और अन्य अवसरों में प्राथमिकता दी जाए। छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पटना कॉलेज, अशोक राजपथ, गांधी मैदान और जेपी गोलंबर जैसे संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।