झारखंड सरकार ने सुखदेव सिंह और डॉ. अमिताभ कौशल के ट्रांसफर की अधिसूचना को विलोपित कर दिया है। सुखदेव सिंह को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के महानिदेशक के पद से नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में मुख्य स्थानिक आयुक्त के पद का प्रभार दिया गया था। जबकि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब दोनों के स्थानांतरण की अधिसूचना को विलोपित कर दिया गया है।
