नेपाल पुलिस ने 12 फरवरी 2024 को सुनसरी पुल के पास एक भारतीय नागरिक को एक करोड़ 82 लाख 51 हजार नेपाली जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर वार्ड संख्या 05 के मोहम्मद सैयद सफी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नेपाल में जाली नोटों को खपाने की योजना बना रहा था।
बताया जाता है कि इन दिनों फिर से अवैध जाली नोट के कारोबार में शामिल गिरोह के सदस्य सक्रिय हो रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण रविवार की देर संध्या भारतीय नंबर प्लेट के स्कॉर्पियो में एक करोड़ 82 लाख 51 हजार जाली नोट की बरामदगी के साथ ही भारतीय युवक की गिरफ्तारी से होती है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नकली नोटों की खेप भारत से नेपाल लायी जा रही है. पुलिस ने सुनसरी पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने भारतीय नंबर प्लेट वाली एक स्कॉर्पियो (बीआर 11एक्स 3429) को रोका. पुलिस ने स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से में छिपाए गए बोरे से 1 करोड़ 82 लाख 51 हजार के नकली नेपाली नोट बरामद किए. वाहन में सवार मोहम्मद सैयद सफी को गिरफ्तार कर लिया गया. वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा.
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जाली नोटों का निर्माण कहाँ हुआ और इनका इस्तेमाल कहाँ किया जाना था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, इसी वाहन का इस्तेमाल जून 2023 में भी जाली नोटों की खेप को सीमा पार कराने के लिए किया गया था।