सुपौल जिला अंतर्गत कोसी नदी में रविवार की देर शाम नाव पलटी गई है। इसमें सवार दो किशोरियां लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय लोगों ने नदी में दोनों किशोरियों की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।
क्षमता से अधिक लोग थे सवार
घटना नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघररिया घाट की है। यहां शाम 7:30 बजे महिलाओं और किशोरियां नदी के पूर्वी बघार से घास काटकर नाव से लौट रहीं थीं। तभी घाट किनारे नाव टकरा गया, जिससे नाव कोसी की तेज धारा में बहने लगी। इस पर सवार लोगों में अफरा-तफरी मचने से दो किशोरियां नदी में पलट गईं। ग्रामीणों के अनुसार घोघररिया गांव निवासी अवरेंद्र यादव की 15 वर्षीय बेटी काजल कुमारी और भागवत राय की 18 वर्षीय बेटी माला कुमारी लापता है। इस संबंध में सीओ निरंजन सुमान ने बताया कि स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम मंगलवार की सुबह भी नदी में लापता किशोरियों की तलाश करेगी।




















