उद्योग मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोसी, मिथिला और दरभंगा में फूड प्रोसेसिंग और टेक्सटाइल की अपार संभावनाएं हैं। जल्द ही टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी आएगी। इससे यहां रोजगार की कमी नहीं रहेगी। उक्त बातें मंत्री ने सुपौल में अपने निवासी आवास पर पत्रकारों से कही। मंत्री ने कहा कि जो लोग फूड प्रोसेसिंग ओर टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में बाहर काम करते हैं, उनको बिहार लाएंगे। इससे उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में बिहार और मजबूत होगा। पिछला चुनाव उद्योग और रोजगार के मुद्दे पर लड़ा गया था, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि यहां के नौजवानों को रोजगार दे। हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में पांच लाख लोन ओर पांच लाख अनुदान दिया है। उद्योग बजट में हमने सुपौल में आठ करोड़ रुपये से बुनकर छात्रावास बनाने की घोषणा किए हैं।
सीएम और स्पीकर के बीच का कंफ्यूजन दूर हो गया
मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार मजबूती से चल रही है। यह पांच साल का कार्यकाल पूरी करेगी। एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। इसमें कोई दरार नहीं है। मुख्यमंत्री और स्पीकर के बीच में जो भी कंफ्यूजन हुआ था, वो दूर हो चुका है। अब कोई विवाद नहीं है। मंत्री ने कहा कि राजद कोई भी सपना देख ले कुछ होने वाला नहीं है। विपक्ष मुंगेरीलाल का सपना न देखे, उनकी कोई उम्मीद पूरी होने वाली नहीं है। अंत में एमएलसी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार नूतन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। मौके पर भाजपा नेता नागेंद्र नारायण ठाकुर, विजय शंकर चौधरी, सुमन कुमार चंद,सुरेश कुमार सुमन, रजनीश सिंह, बिनीत सिंह,
नलिन जायसवाल, महेश देव,सुनील चौधरी थे।