बिहार के सुपौल (Supaul) जिले के विसनपुर गांव का मामला सामने आया है। जहां वार्ड नंबर 06 में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता महिला को उसके सुसराल वालों ने घर से निकाल दिया है। हांलाकि घर से निकालने का लाइव वीडियो लेकर पीड़िता ने बलुआ थाना से लेकर महिला थाना पहुंच कर फरियाद लगायी है मगर पुलिस कानूनी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ पीड़िता को भरोसा ही देने में जुटा है।
दो लाख रुपया और एलईडी टीवी की मांग
दरअसल यह मामला सुपौल जिले के बलवा बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले राजकुमार शाह के बेटे विक्रम कुमार शाह का है। जिसकी शादी 23 अप्रैल 2017 को बड़े ही धूमधाम से रिया रानी के परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवाई थी। जिस दरमियान विक्रम और रिया को एक 4 साल का बेटा भी है। मगर रिया रानी का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज में दो लाख रुपया और एलईडी टीवी समेत कई अन्य सामग्रियां की डिमांड कर रहे हैं।

प्रताड़ित करते हैं
ससुराल वाले नहीं लाने पर प्रताड़ित भी करते हैं। वहीं बीते 28 फरवरी 2021 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वहीं पीड़िता ने लाइव वीडियो उस दरमियान बनाया जिसे लेकर वह स्थानीय बलवा बाजार थाना से लेकर महिला थाना पहुंचकर फरियाद लगाई। इसके बावजूद सिर्फ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर खानापूर्ति किया जा रहा है।