आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादन ने पिता के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया था कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है, हालांकि वह लगातार अलग पार्टी बनाने की बातों का खंडन करते रहे है। लेकिन आज उन्होंने अपनी गाड़ी पर लगा लालू की पार्टी आरजेडी का झंडा हटा दिया, जिसके बाद से एक बार फिर से कई तरह के कयास लगने लगे हैं।

तेज प्रताप ने आज से जन संवाद की शुरुआत की। इसके लिए वह पटना से महुआ के लिए अपनी गाड़ी में रवाने हुए। लेकिन इस दौरान तेज प्रताप की गाड़ी पर आरजेडी का झंडा नहीं था। जन संवाद के लिए रवाना होने से पहले तेज प्रताप की गाड़ी पर लगा पार्टी का झंडा बदल दिया गया और उसकी जगह एक नया झंडा लगा लिया। उसका रंग पीला था और उस में नीचे हरे रंग की एक पट्टी थी। इस पर आरजेडी पार्टी का चिन्ह तो छपा था, लेकिन लालू की फोटो झंडे से गायब थी।

बिहार के वैशाली जिले के महुआ में हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 में महुआ से चुनाव लड़ते समय उन्होंने जनता से मेडिकल कॉलेज का वादा किया था। जिसे पूरा कर दिया गया है। तेज प्रताप ने कहा कि ‘हमने वादा किया था कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे। आज उसी की जांच करने आए हैं।
बिहार में अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनाम
महुआ से दोबारा चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ‘महुआ की जनता से मेरा पुराना रिश्ता है। अगर जनता चाहेगी, तो मुझे महुआ से चुनाव लड़ना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही हसनपुर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि भले ही उन्हें आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया हो, लेकिन वे जनता के लिए काम करते रहेंगे।
अब शांति नहीं, क्रांति चाहिए! – गिरिराज सिंह के बयान ने बिहार की सियासत में छेड़ा नया विवाद
बता दें, हाल ही अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसके बाद लालू प्रसाद ने बेटे को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के साथ साथ उनसे पारिवारिक संबंध भी खत्म कर लिए थे। हालांकि बाद में तेज प्रताप ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी और अकाउंट हैक होने का आरोप लगाया था।