Bihar News: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया X से अपनी बड़ी बहन मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और रोहिणी आचार्य अनफॉलो कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप ने तीन बहनों के अलावा परिवार के कई सदस्यों को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है।
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने सम्राट चौधरी के गाड़ी को मारी टक्कर !
हालांकि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को अभी तक फॉलो किया हुआ है। इसके अलावा तेज प्रताप ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अभिनेता रितेश देशमुख को फॉलो किया हुआ है। तेज प्रताप यादव ने हाल ही में ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के नाम से एक्स पर अकाउंट बनाया है, उसे भी फॉलो किया है।

तेजप्रताप के इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गईं कि वे परिवार से अलग अपना कोई स्टैंड लेंगे। या फिर अपनी पार्टी बना सकते हैं। तेज प्रताप यादव ने एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके सपने में PM मोदी को BJP में आने का ऑफर देते नजर आए थे। इसके एक दिन पहले डिप्टी CM विजय सिन्हा ने विधानसभा के बाहर तेजप्रताप यादव से मुलाकात की थी। विजय सिन्हा ने उनकी पीठ थपथपाई थी। लेकिन अगले ही दिन तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी को धमकी दे दी और उनकी गाड़ी में टक्कर भी चर्चा का विषय बनी रही।