राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अलग अंदाज और कामों के लिए चर्चा में रहते हैं। पार्टी और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई टीम बना ली है। वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गए हैं। इसी क्रम में वह आज आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए पहुंचे। आरा जाने के क्रम में रास्ते में रुककर उन्होंने खेत में धान फसल की रोपनी भी की। इसके अलावा धान रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना।
तेजस्वी यादव का दावा झूठा है.. चुनाव आयोग, जिला प्रशासन से लेकर सत्ता पक्ष ने घेर लिया
इसके पश्चात पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भोजपुर जिले के बिहिया स्थित एक मैरिज हॉल में जन संवाद यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर तेजप्रताप यादव की टीम की ओर से शाहपुर विधानसभा सीट से मदन यादव को अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया गया है। जबकि यहां से राजद के विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी हैं।

आरा जिले के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा जाने के क्रम में टीम तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं द्वारा कोइलवर नगर पंचायत में पूरे गर्मजोशी के साथ फूल-माला के साथ स्वागत किया गया। इतना ही नहीं, मंच पर उनका मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।

इससे अभिभूत होकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज जिला-आरा के शाहपुर विधानसभा के बिहियाँ पंचायत में जन संवाद यात्रा में शाहपुर की महान जनता ने मुझे माला और मुकुट पहनाकर स्वागत करने का काम किया है, जिसके लिए हम सदा आपके आभारी रहूंगा। मदन जी की अध्यक्षता में शाहपुर विधानसभा टीम तेज प्रताप जितने के साथ ही हमलोग मिलकर शाहपुर में एक इंजिनीरिंग कॉलेज के साथ साथ यहां के युवाओं के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम भी खोलने का काम किया जाएगा। यह मेरा शाहपुर की जनता से वचन है।