बिहार की सियासत में यादव परिवार का आंतरिक कलह एक बार फिर सुर्खियों में है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और विपक्ष के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर नामांकन भरने के दौरान तेजप्रताप ने कहा, “तेजस्वी जननायक नहीं हैं, वे पिता के बल पर राजनीति में हैं। जब वे अपने दम पर आएंगे, तब हम देखेंगे।” यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आया है, जब महागठबंधन तेजस्वी को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट कर रहा है।
अमित शाह का महागठबंधन पर जोरदार प्रहार: बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी नहीं, ‘विकासराज’ का दौर आएगा
तेजप्रताप ने नामांकन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की। उन्होंने तेजस्वी के ‘बिहार का नायक’ वाले पोस्टरों पर भी तंज कसा, जो हाल ही में पटना में लगाए गए थे। तेजप्रताप ने कहा, “राजनीति में घोषणाएं तो बहुत होती हैं, लेकिन सत्ता वही पाता है जिसे जनता का आशीर्वाद मिले।” उन्होंने अपने छोटे भाई के लिए भावुक शब्द भी जोड़े, “वह मेरा छोटा भाई है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा। मैं उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता।” लेकिन साथ ही, RJD में वापसी की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए बोले, “RJD में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा। आत्मसम्मान और सिद्धांत सर्वोपरि हैं। हम सत्ता के भूखे नहीं हैं।”
आरजेडी से दोबारा जुड़ने की संभावना पर तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा, “हम पद के लोभी नहीं हैं। अगर आरजेडी हमें ऑफर भी देगी, तो हम ठुकरा देंगे।”जीतने के बाद गठबंधन की संभावना पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे। हम अपने दम पर जनता की सेवा करेंगे





















