बोचहां (Bochahan) सीट पर होने वाले उपचुनाव में सभी दल के नेता अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों की जीत के लिए जमीन आसमान एक करने में लगे हुए है। यहां पक्ष और विपक्ष एक दूसरें पर लगातार हमलावर होते दिखते है। जिसमें अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भी चर्चा होने लगी।
राजद प्रत्याशी के लिए की जनसभा

बता दें कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोचहां के रोहुआ हाईस्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी अमर पासवान के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की खामियों को गिनवाते हुए कहा कि हमलोग विशेष राज्य की मांग करते थे पर अब सीएम विशेष राज्य की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि अगर बिहार और केंद्र दोनों जगह इनकी और इनके सहयोगी की सरकार है तो यह विशेष राज्य के दर्जे की मांग किसे कर रहे हैं।
राष्ट्रपति पुतिन दिलाएंगे क्या विशेष राज्य का दर्जा
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब सरकार रूस के राष्ट्रपति पुतिन से विशेष राज्य का दर्जा मांग रही है। जहां एक तरफ सीएम विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे वहीं दूसरी तरफ उनके ही दो उपमुख्यमंत्री कहते है कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की कोई जरुरत नहीं। ऐसे में इनकी सरकार चल कैसे रही है।