नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ गुरुवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है. सुबह 9 बजे वह बेगूसराय सर्किट हाउस से यात्रा की शुरुआत करेंगे. उनका काफिला मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रमजानपुर चौक से गुजरते हुए साहेबपुर कमाल तक पहुंचेगा.यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को तेजस्वी मोकामा पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपीनेताओं पर सीधा तंज कसा. हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन संदेश साफ था- “यहां लोग बंदूक बांट रहे हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं. कलम की ताकत को समझिए. तेजस्वी आएगा तो बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा.” मोकामा में उन्होंने घोड़े पर सवार होकर रोड शो भी किया, जिसने यात्रा को और आकर्षक बना दिया.
बिहार में बदलाव की आंधी, तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं है बल्कि ‘‘महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान, किसानों और मजदूरों के अधिकार, और बिहार की प्रगति’’ के लिए है. उन्होंने बेरोजगारी, अपराध, पलायन और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को सबसे बड़ी चुनौतियां बताया.बख्तियारपुर और बाढ़ में आयोजित सभाओं में तेजस्वी ने NDA का नया अर्थ समझाया- ‘‘N का मतलब नहीं, D का मतलब दिया और A का मतलब अधिकार. यानी NDA का मतलब है- नहीं दिया अधिकार.’’ उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने जनता से उनका हक छीन लिया है और यही वजह है कि लोग बदलाव चाहते हैं.
पटना में तेजस्वी ने कहा कि जिस भी इलाके में यात्रा पहुंच रही है, वहां हजारों लोग सड़क पर उतरकर समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में ब्लॉक और थाने स्तर तक घुसखोरी बढ़ गई है. अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.






















