पटना में रविवार (31 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा और तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अपना कोई विज़न नहीं है और वे केवल राजद की योजनाओं और घोषणाओं की नकल कर रहे हैं।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब नीतीश ‘Chief Minister’ नहीं बल्कि ‘Cheat Minister’ बन गए हैं। तेजस्वी के अनुसार, नीतीश कुमार खुद से कोई नई पहल नहीं कर सकते और इसलिए जनता के सामने राजद के एजेंडे को ही अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार के असली चेहरे को पहचान चुकी है और अब बदलाव की चाह में है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग एनडीए सरकार से हिसाब लेंगे और महागठबंधन को मौका देंगे।






















