भाजपा विधायक व यूपी बीजेपी के सह प्रभारी डॉ. संजीव चौरसिया ने नेता प्रतिपक्ष की जन संवाद यात्रा को संपत्ति संचय यात्रा की संज्ञा दी है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि ‘नौकरी के बदले जमीन’ लेने वाली पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ‘दौलत के बदले टिकट’ देने के खोजी अभियान में निकले हैं। दूसरे चरण की यात्रा के दौरान वे पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह वैसे धनकुबेरों की नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे जो अगले विधानसभा चुनाव में राजद का टिकट लेने के लिए सर्वाधिक बोली लगा सकें। डॉ. चौरसिया ने कहा कि जिस दल में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का दर्जा मिल चुका है, उस दल के नेता से सदाचार की उम्मीद करना नाकाफी है।
‘व्हीलचेयर पर भी रहुंगा तो CSK मुझे खींच कर ले जाएगी’.. धोनी के संन्यास पर भड़के सुनील गावस्कर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। लीग का यह 18वां सीजन है। आईपीएल का यह 18वां...