बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है और हर राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुका है। इसी क्रम में राजद नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज एक दिन में 17 चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रशासनिक असहयोग और व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद तेजस्वी लगातार मैदान में हैं, जनसंपर्क की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। राजद ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि तेजस्वी यादव दौड़-दौड़कर सभा स्थल तक पहुंच रहे हैं।
बाढ़ विधानसभा में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार इस बार जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर अपने असली मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा, “बिहार ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। आज बिहार के मुद्दे हैं – कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई। जनता अब इन वास्तविक मुद्दों पर वोट करेगी।”
बेगूसराय की सभा में तेजस्वी ने नीतीश कुमार और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बीते 20 वर्षों में एनडीए ने बिहार को गरीबी, महंगाई, अपराध, बेरोजगारी और पलायन में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। अब बिहार की जनता इस निकम्मी, जनविरोधी सरकार को बदलने के लिए तैयार बैठी है।”
लखीसराय के सूर्यगढ़ा में तेजस्वी ने जोश भरे अंदाज़ में कहा, “बिहार के लोगों का उत्साह बता रहा है कि इस बार सत्ता परिवर्तन तय है। सरकार बदलेगी, बिहार बदलेगा।” मोकामा की रैली में भी भीड़ ने उनका स्वागत जबरदस्त नारों के साथ किया। उन्होंने कहा, “यह जनता का चुनाव है, और जनता ने तय कर लिया है कि अब नया बिहार चाहिए, नया शासन चाहिए।”
बिहार में अखिलेश यादव का चुनावी शंखनाद.. महिलाओं को ₹2500, BJP पर साधा निशाना
राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने प्रमुख चुनावी वादे दोहराए। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनते ही जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने “भाई-बहन मान योजना” लाने की घोषणा की, जिसके तहत राज्य में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
तेजस्वी ने आगे कहा, “हम अच्छे अस्पताल, पक्की सड़कें, स्कूल-कॉलेज और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे ताकि बिहार का कोई युवा रोजगार के लिए राज्य छोड़ने को मजबूर न हो।” अपने संबोधन में उन्होंने संगठनात्मक एकता पर भी जोर दिया। बड़े भाई तेजप्रताप यादव का जिक्र करते हुए बोले, “चाहे कोई आए या जाए, पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। पार्टी ही हमारी माई-बाप है, पार्टी है तो सबकुछ है, पार्टी नहीं तो कुछ भी नहीं।”






















