बिहार में पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। दो चरण के चुनाव बाकी है जिसके लिए चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है। राजनीतिक दल बाकी बची सीटों पर अपने कैंडिडेट को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने शिवहर संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत मधुबन विधानसभा के गौशाला मैदान (मधुबन) में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए पर प्रहार करते हुए कहा कि एक 34 साल के लड़के ने देश के प्रधानमंत्री को रोड पर लाने का काम किया हैं। साथ ही पीएम मोदी की आवाज में तंज कसते हुए कहा कि चम्पारण औऱ रिंगा चीनी मिली के चीनी की चाय मोदी ज़ी पियेंगे। आखिर कब मोदी ज़ी सिर्फ झूठ बोलते रहेंगे।
मोदी की रैली में नहीं जुटी भीड़… Akash Singh ने कहा- महाराजगंज की जनता ने आज ही उनको हरा दिया
वहीं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में दिया गया आरक्षण हर हाल में कायम रहेगा। झूठ बोलने और लोगों को भड़काने की आदत है मोदी जी की। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि राजनीतिक जीवन में ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा जो लोगों को भड़काता हो, और समाज को बांटता हो। उन्होंने अपने समाज के भाइयों से अनुरोध किया है कि रितु जयसवाल को वोट करें।
पप्पू यादव ने छपरा हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की
महागठबंधन सांसद प्रत्याशी रितु जायसवाल ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी। आपकी आवाज बनकर लोकसभा क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर संघर्ष करूंगी।