आरा में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में आरा पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव ने आर के परिषदन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीबों के लिए जो आरक्षण हम लोगों ने लागू किया था उसको सरकार ने कोर्ट से खारिज करा दिया यह सरासर गलत हुआ।
मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स पर बोले नीतीश के मंत्री… मिलकर करेंगे बात, लालू-तेजस्वी पर भी साधा निशाना
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पुराने संबंधों पर भी टिप्पणी किया और कहा कि अब चुनाव होना है आने-जाने का कहां सवाल होता है। जनता चुनाव करेगी और अपने पार्टी को चुनेगी। तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि जिन जीविका दीदियों को सुबह से लेकर शाम तक सरकार खटा रही है और उचित पैसा नहीं दे रही है, अगर हमारी सरकार आती है तो हम लोग इस बारे में विचार करेंगे कि उन्हें उचित पैसा दिया जाए।
BPSC परीक्षा विवाद: अभ्यर्थियों की मांग को गुरु रहमान ने खून से खत में लिखा, आंदोलन जारी
तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पेपर लीक मामले पर भी निशाना साधा हुए कहा कि छात्र-छात्रा तैयारी करते हैं और पेपर लीक हो जाता है तो उनका जीवन खराब हो जा रहा है। इस पर हम लोगों ने सरकार को घेरा है और उचित न्याय की मांग की है। साथ ही साथ उन्होंने प्रशांत किशोर मामले पर साफ तौर पर कुछ न कहते हुए कहा की जनता जिसको चुन ले, विकल्प जनता चुनती है। इसमें हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव आज आरा में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं और प्रेस वार्ता के बाद वह कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन करने के लिए प्रस्थान कर गए हैं।