पटना में बड़े व्यवसाई गोपला खेमका की हत्या और बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी के एक्स हैंडल से भी लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं। पटना के गांधी मैदान में लगे सनातन समागम पर भी आरजेडी ने प्रहार किया है।
तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट के जरिए सीएम और सरकार पर निशाना साधा है। यह पोस्ट उन्होंने देर रात किया था। जिसमें लिखा है, पटना में हत्या, नालंदा में डबल मर्डर! अपराधी मस्त, पुलिस पस्त। मुख्यमंत्री अचेत, अधिकारी जड़ और व्यवस्था निर्जीव। कहीं कोई किसी की सुनने वाला नहीं है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल.. 8 करोड़ वोटरों की लिस्ट 25 दिन में कैसे तैयार होगी?
इसके अलावा राजद के एक्स हैंडल से भी निशाना साधा गया. एक पोस्ट में लिखा है- अचेत सीएम और निकम्मी सरकार में बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों में प्रशासन का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इसलिए तो नीतीश-भाजपा की सरकार में पटना के सबसे व्यस्ततम इलाके में बड़े व्यापारी की हत्या कर दी गई।
एक और पोस्ट में लिखा है- बिहार में हत्या पर हत्या। रात में अपराधियों द्वारा कई हत्या। पुलिस बाबाओं की सुरक्षा में लीन! अपराधियों के सामने लाचार है सरकार, खौफ में है समूचा बिहार, गु-NDA राज के फॉलो ऑन का खतरा टलेगा! तेजस्वी सरकार से ही बिहार आगे बढ़ेगा!