Tejashwi Yadav Bihar Yatra: बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ाने वाली नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का आज चौथा दिन है। मधेपुरा से शुरू होकर यह यात्रा सहरसा पहुंची, जहां जनसमूह की भीड़ ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग दे दिया। तेजस्वी यादव बस की छत पर चढ़कर जनता का अभिवादन करते नजर आए और जोशीले अंदाज़ में उन्होंने कहा कि बिहार के सामने सबसे बड़ा संकट पलायन और बेरोजगारी है।
राहुल गांधी पर बरसे गिरिराज सिंह.. Urban Naxal बनकर देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलना चाहते हैं
तेजस्वी ने सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के मौजूदा सीएम अब अचेत अवस्था में हैं और उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा। ऐसे में जनता अब बदलाव चाहती है और राज्य को एक युवा मुख्यमंत्री चाहिए।भीड़ का उत्साह और तेजस्वी की रणनीति सहरसा में उमड़ी भीड़ से गदगद तेजस्वी ने कहा कि वह यह लड़ाई अकेले नहीं लड़ रहे, बल्कि पूरा बिहार उनके साथ खड़ा है।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर करारा वार.. चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा
उन्होंने कोसी क्षेत्र की समाजवादी परंपरा को याद करते हुए कहा कि यह धरती हमेशा न्याय और अधिकार की आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती है। भीड़ का उत्साह साफ़ संकेत दे रहा था कि तेजस्वी यादव की यात्रा ने विपक्ष को एक नई ऊर्जा दी है और उनकी लोकप्रियता ग्रामीण बिहार में तेजी से फैल रही है। सहरसा के बाद तेजस्वी यादव का काफिला सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से गुजरा। इसके बाद तीसरी जनसभा महिषी विधानसभा क्षेत्र के गरौल चौक पर दोपहर 3 बजे आयोजित की गई।






















