Tejashwi Yadav FIR: बिहार में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते राजद नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। लेकिन तेजस्वी यादव ने इसे लेकर अपनी बेबाकी बरकरार रखते हुए साफ कहा है कि वह किसी FIR से डरने वाले नहीं हैं।
कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सच बोलना अगर अपराध है तो वे सौ बार यह अपराध करेंगे। उन्होंने कहा कि “FIR से कौन डरता है? अब तो ‘जुमला’ शब्द कहना भी गुनाह मान लिया गया है। सच सुनने से ही बीजेपी नेताओं को डर लगता है। हम न कभी डरे हैं और न डरेंगे।”
कांग्रेस और राजद के अन्य नेताओं ने भी तेजस्वी यादव का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि चाहे एक हजार FIR दर्ज हो जाएं, इससे यात्रा और आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह यात्रा भाजपा की विचारधारा से मुक्ति दिलाने की लड़ाई है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। जनता के मुद्दों पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव को FIR से डराने की साजिश की जा रही है, लेकिन जनसैलाब उनके साथ खड़ा है। वहीं संजय यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री से जुड़े वादों की याद दिलाना अपराध है, तो देश के हर जिले में FIR दर्ज होनी चाहिए।
दूसरी ओर बीजेपी ने इस पर कड़ा पलटवार किया है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों मानते हैं कि प्रधानमंत्री की आलोचना करके वे अपनी लोकप्रियता बढ़ा लेंगे। लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री का सम्मान करती है और ऐसे बयान राजनीति की मर्यादा के खिलाफ हैं। जायसवाल ने यह भी तंज कसा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता और उनके भ्रष्टाचार मामलों पर बोलना चाहिए।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी तेजस्वी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा जरूरी है, लेकिन राजद की विचारधारा ही नकारात्मक है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है और केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहायता दे रही है।






















