बिहार की राजनीति में एक बार फिर रोजगार का मुद्दा सुर्खियों में है। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो बिहार के हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि यह कोई चुनावी वादा नहीं बल्कि “संकल्प” है, जिसे सरकार बनने के बाद 20 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान- सरकार बनते ही 20 दिन में हर परिवार को सरकारी नौकरी
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा, “20 साल में NDA ने हर घर में असुरक्षा और बेरोज़गारी का माहौल पैदा किया, अब हमारी सरकार हर घर में नौकरी और आत्मनिर्भरता लाएगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा कोई घर नहीं रहेगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो।”
जनसुराज की पहली लिस्ट में 51 नाम, आरसीपी की पत्नी को टिकट, केसी सिन्हा और वाईवी गिरि भी मैदान में
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तेजस्वी के समर्थन में कहा कि यह वादा नहीं, बल्कि “विकास का संकल्प” है। खेड़ा ने कहा, “तेजस्वी यादव पहले भी रोजगार देने के अपने वादे पूरे कर चुके हैं। उन्होंने 17 महीने की सरकार में जितनी घोषणाएं कीं, उन्हें पूरा किया। यह उनका रिकॉर्ड है, जिसे कोई नकार नहीं सकता।” उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा अगर इस उम्मीद में है कि महागठबंधन में कोई गड़बड़ होगी तो यह उनकी भूल है, क्योंकि बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है।”






















