पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आतंकवाद और अपराध को जड़ से खत्म करना जरूरी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मसले पर विपक्ष भारत सरकार के साथ है।
RJD ने पटना में लगाए पोस्टर : एक तरफ मातम, दूसरी तरफ रैली.. जनता सब याद रखेगी
तेजस्वी ने कहा कि भारत सरकार जो भी एक्शन लेगी हमलोग साथ हैं, इस मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम लोगों की लड़ाई धर्म पूछकर मारने वालों से भी है और जात पूछकर मारने वालों से भी है। इसपर किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। अभी पूरा देश एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ हमलोगों को एक्शन लेने की जरुरत है। आतंकवाद हो या अपराध, इसकी कोई न तो जाति होती है और ना ही कोई धर्म होता है।
उन्होंने भोजपुर में तीन लोगों की हत्या और सीतामढ़ी में राजद कार्यकर्ता की हत्या का हवाला देते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का एक गुंडा नेता इन घटनाओं में शामिल है और अभी तक फरार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सरकार स्थिति संभालने में विफल साबित हो रही है।