उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल बिहार में दो जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि जो राम को लेकर आए हैं, उन्हें हम लाएंगे। सीएम योगी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके बयान पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है, ये कोई एजेंडा नहीं है। असली मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का है। बिहार में 40 में से 39 सांसद दिए इनको। गुजरात से भी ज्यादा सांसद दिया दस सालों में। लेकिन बिहार को ठेंगा मिलेगा और गुजरात को सबकुछ मिलेगा। ऐसे नहीं होगा इसलिए बिहार की जनता इस बार सबक सिखायेगी।
छात्र हर्ष राज की ह’त्या पर बोले डिप्टी सीएम Vijay Sinha- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
सीएम योगी के बयान दिल्ली की सत्ता में वही बैठेगा जो रामभक्त होगा राम विरोधी नहीं, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन नहीं राम भक्त है, हम लोग तो दूरदर्शन से रामायण देखते रहे हैं। हमारे घर में राम है, उनका मंदिर है, लेकिन राम राज्य लाना है तो बेरोजगारी दूर करिये, मंहगाई दूर करना है, गरीबी दूर करना है। और राम का सिर्फ नाम लेने से काम नहीं चलेगा, उनके आदर्शों पर चलना होगा।
‘पीएम ने शौचालय बनवाया, करोड़ों लोगों को उज्जवला से जोड़ा… जनता क्यों न करे मोदी को सपोर्ट’
चिराग के बयान पर कि क्या बिहार में इतनी जमीन है कि राजद उसके बदले नौकरी देगी, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की बात कर रहे हैं वो, अब तक पांच लाख नौकरी दिए तो कोई एक युवक या युवती लेकर आए जो बताए कि उनसे नौकरी के बदले जमीन लिखवाया हो। बेहतर है कि वो चुप ही रहें नहीं तो हम बोलेंगे तो मुश्किल हो जाएगी।