तरैया (सारण): बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज यात्रा के दौरान रविवार को सारण के तरैया पहुंचे। यहां उनका स्वागत किसी विजय जुलूस से कम नहीं था। तेज बारिश के बावजूद लोगों का जोश और उमंग कम नहीं हुआ। सैकड़ों की संख्या में सारण विकास मंच के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग फूल-मालाओं के साथ सड़क पर उमड़ पड़े और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से इलाका गूंज उठा।

तेजस्वी यादव के तरैया पहुंचते ही सारण विकास मंच के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सारण विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में तरैया प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष अमीर साह, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष उदम गिरि, मुखिया राजीव सिंह, पूर्व मुखिया बबलू सिंह, गोविंद शर्मा और साबिर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण की जनता तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री मान चुकी है। आज बारिश में भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जुटना इसका प्रमाण है। हमारा मंच पूरी तरह से तेजस्वी यादव के समर्थन में कृत संकल्पित है।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि सारण विकास मंच जनता की आवाज को मजबूत बनाने और सारण के विकास के लिए लगातार सक्रिय है। उन्होंने तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार तेज हो चुकी है और जनता तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है।

कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से बारिश में भी लोग तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए उमड़े, उसने साफ कर दिया कि सारण में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता कितनी गहरी है। वहीं, शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सारण विकास मंच ने एक बार फिर अपनी संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन करते हुए साफ संदेश दिया कि आने वाले समय में मंच तेजस्वी यादव के समर्थन में पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।