बिहार में हुए मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष आज से वोट अधिकार यात्रा निकाल रहा है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग SIR (Special Summary Revision) से जुड़े मुद्दों पर अड़ियल रवैया अपना रहा है और यह रवैया लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है। ये लड़ाई अब सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बन चुकी है।
राहुल-तेजस्वी का साथ देंगे लालू यादव.. ‘वोट अधिकार यात्रा’ में हो सकते हैं शामिल
उन्होंने आगे कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा” का यह आंदोलन जन जन का जयघोष बन गया है। इस आंदोलन में सिर्फ़ बिहार के 14 करोड़ बिहारवासी ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ न्यायप्रिय जनता भावनात्मक रूप से हमारे आपके साथ जुड़ेगी और चलेगी। लोकतंत्र में इस से बड़ी विडंबना क्या होगी कि लोगों से उनके वोट डालने की और सरकार चुनने की आजादी छिनी जा रही है। हम आप सभी को आश्वस्त करते है कि आपकी वोट डालने की लड़ाई शिद्दत के साथ लड़ेंगे। इसी आवाज को मुखर करने और न्याय पाने के लिए हम 17 अगस्त से “वोटर अधिकार यात्रा” शुरू कर रहे हैं।
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के सामने जोड़ लिए हाथ.. कहा- NDA में रहकर ही भविष्य तलाशिए
तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है। हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे। मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे। हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे।”






















