बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 नवंबर को पटना में प्रस्तावित रोड शो पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर सीधी चोट की है। उन्होंने कहा कि यह रोड शो चुनावी रणनीति का हिस्सा मात्र है और इसमें कुछ नया नहीं है। तेजस्वी ने जोर देकर कहा, “यह सवाल ही नहीं है, चुनाव है तो सभी लोग आएंगे। प्रधानमंत्री सिर्फ इतना बता दें कि 11 साल में उन्होंने गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया। इससे ज्यादा मैं उनसे कुछ नहीं पूछता हूं।”
चिराग पासवान का बयान, नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम चेहरा
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी के बिहार दौरे को “वोट के लिए छलावा” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बिहार को गुजरात के मुकाबले नगण्य हिस्सा दिया है। “बिहार को गुजरात का 1 प्रतिशत भी नहीं मिला। 20 साल से एनडीए की सरकार बिहार में है, 11 साल से केंद्र में, फिर भी राज्य का प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और किसान गरीब बने हुए हैं।” तेजस्वी ने महागठबंधन की ओर से पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए पेंशन दोगुनी करने और 50 लाख का बीमा कवर देने का वादा दोहराया।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 30 अक्टूबर को दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैलियां करेंगे, उसके बाद 2 नवंबर को पटना के दीघा, बांकीपुर और फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। यह रोड शो एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तैयारियों का जायजा लिया है, जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था शामिल है।






















