नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत से पहले सासाराम में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा कल से शुरू हो रही है और इसकी शुरुआत सासाराम की धरती से होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई दिनों तक इस यात्रा में साथ रहेंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी, जिसमें जनता को बताया जाएगा कि उनके वोट कैसे चोरी किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “डायलॉग देने से कुछ नहीं होगा। जब POK पर कब्जा करने का मौका था, तब कुछ नहीं किया, अब सिर्फ बातें हो रही हैं।” घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “11 साल से सरकार में हैं, तब क्या कर रहे थे? चुनाव आते ही इन्हें घुसपैठिए नजर आने लगते हैं। झारखंड में भी ऐसा ही मुद्दा उठाया गया था, लेकिन वहां की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यहां भी वैसा ही होगा।”
प्रशांत किशोर के बयान पर कि जहां महागठबंधन का उम्मीदवार अल्पसंख्यक होगा वहां वे अपना उम्मीदवार अल्पसंख्यक नहीं देंगे – तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा, “महागठबंधन को जनता का समर्थन मिल रहा है और हमारी सरकार बनने जा रही है। सभी जाति-धर्म और वर्ग के लोग हमारे साथ हैं। कुछ लोग डरे हुए हैं, इसलिए उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं।”
विपक्ष द्वारा ‘वोट अधिकार यात्रा’ को पिकनिक बताने पर तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “पिकनिक तो बीजेपी वाले मनाते हैं, उनके प्रधानमंत्री कहाँ-कहाँ नहीं जाते! हम जनता के बीच रहते हैं और उनके मुद्दों की बात करते हैं।” बाढ़ प्रभावित इलाकों में B.L.O. नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने कहा, “यही तो हम कह रहे हैं, यह बात मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने रखी जानी चाहिए।”






















