रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू और गुर्गे विक्रम सिंह को रायपुर ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा जेल पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकरी के छत्तीसगढ़ पुलिस अनुसार विक्रम सिंह को लेकर जा सकती है। वहीं आकाश रॉय मोनू को ले जाने में पेंच फंस सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर NIA कोर्ट ने जेल प्रशासन की आदेश दिया है कि आकाश के सारे मामलों में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगी। तेलीबंधा शूटआउट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा जेल पहुंची है।
गले में ढोल लटका कर जेसीबी पर चढ़ गये पूर्व सांसद रामकृपाल यादव.. ऐसे मनाई होली
आज पूरा देश होली के रंग में सराबोर है। बिहार में भी आमजन से लेकर नेता तक अपने अपने खास...