रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू और गुर्गे विक्रम सिंह को रायपुर ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा जेल पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकरी के छत्तीसगढ़ पुलिस अनुसार विक्रम सिंह को लेकर जा सकती है। वहीं आकाश रॉय मोनू को ले जाने में पेंच फंस सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर NIA कोर्ट ने जेल प्रशासन की आदेश दिया है कि आकाश के सारे मामलों में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगी। तेलीबंधा शूटआउट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा जेल पहुंची है।
महाकुंभ में फिर धधकी आग! श्रद्धालुओं में अफरातफरी, चौथी घटना से बढ़ी चिंता
आस्था, आध्यात्म और संस्कृति के महापर्व महाकुंभ 2025 में एक बार फिर आग का कहर बरपा। शनिवार शाम 6 बजे...