हजारीबाग (झारखंड): रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर रात हजारीबाग में निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई, जिससे शहर में तनाव फैल गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और स्थिति संभालने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
गाने बजाने को लेकर भड़का विवाद
घटना रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई। बताया जा रहा है कि धार्मिक जुलूस के दौरान बजाए जा रहे गानों को लेकर बहस शुरू हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ दुकानों और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।
पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की
शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, लेकिन हालात काबू में न आने पर चार राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस के मुताबिक, अब स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।