राजनीति और ड्रामा का मेल आज पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बैठक के दौरान एक ऐसा चेहरा वहां पहुंच गया जिसने हाल ही में धमकीकांड में जेल की हवा खाई थी। रामबाबू यादव, वही शख्स जिसे सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, आज राहुल गांधी से वक्फ संशोधन बिल पर समर्थन मांगने पहुंचा।
धमकीबाज की दहाड़: “देशहित में है वक्फ संशोधन बिल!”
रामबाबू यादव हाथ में तख्ती लिए कांग्रेस कार्यालय में घुस आया और राहुल गांधी के सामने खड़ा होकर ज़ोर-ज़ोर से मांग करने लगा कि “कांग्रेस को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि ये बिल देशहित में है।” वह लगातार चिल्लाता रहा, मांग करता रहा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ये हरकत बर्दाश्त नहीं हुई।
धक्कामुक्की, धक्का और बाहर का रास्ता
जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामबाबू यादव को पहचाना, पूरे परिसर में तनाव सा माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए रामबाबू को बाहर निकाल फेंका। तख्ती गिर गई, नारे दब गए और नाटक खत्म हो गया, लेकिन कैमरों में सब कैद हो गया।
रामबाबू राहुल गांधी से सीधे संवाद की कोशिश कर रहा था, लेकिन कांग्रेस के सख्त रवैये के कारण उसे गेट से बाहर धकेल दिया गया।
कौन है रामबाबू यादव?
रामबाबू यादव भोजपुर का रहने वाला है और हाल ही में पूर्णिया पुलिस ने उसे सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के केस में अरेस्ट किया था। आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी थी