RAMGARH : प्रखंड क्षेत्र के साड़म पंचायत स्थित सेरेंगातू गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने कुएं में हाथी के बच्चे को गिरा हुआ देखा। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग हाथी के बच्चे को देखने के लिए जमा होने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम पहुंची और कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल लिया। गांव वालों ने हाथी को देखते ही इसकी खबर स्थानीय वन अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने देर न करते हुए जेसीबी मशीन मंगवाई। इसके बाद वन विभाग की टीम बच्चे को बाहर निकालने के काम में जुट गई। इस काम में गांववालों ने भी टीम को सहयोग किया। इस बीच यह भी चर्चा होती रही कि हाथी खेतों में लगी फसलों की तलाश में रात के अंधेरे में अक्सर गांव में आते है। अंधेरे में रास्ते का पता नहीं चलता और कुएं में गिर जाते है।
शेखपुरा में शरारती तत्वों ने नई कार को किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा जिले के जमालपुर मोहल्ले में रविवार की मध्य रात्रि एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी...