बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बाहरी घुसपैठियों को संरक्षण देने और राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने में कांग्रेस, टीएमसी, सपा और राजद जैसी पार्टियां सबसे आगे हैं। जायसवाल ने साफ कहा कि “140 करोड़ भारतीयों में कौन चाहेगा कि कोई बाहरी घुसपैठ कर इस देश में घुसे? लेकिन कांग्रेस की नीति हमेशा से देश को अस्थिर करने वाली रही है। उन्होंने जो 75 सालों में पाप किए हैं, उसकी सजा आज पूरा देश भुगत रहा है।”
‘कांग्रेस को देश में शांति नहीं चाहिए!’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन करने से कभी पीछे नहीं हटती। उनका कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा देश को कमजोर करने वाले फैसले लिए और अब उसकी विरासत को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां आगे बढ़ा रही हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि “कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि देश में शांति बनी रहे। यही वजह है कि वह हमेशा देशविरोधी ताकतों की तारीफ करती है और उन्हें बढ़ावा देती है।”
‘तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकती हैं TMC, SP, RJD जैसी पार्टियां’
दिलीप जायसवाल ने अपने बयान में तृणमूल कांग्रेस (TMC), समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास रखती हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। TMC, सपा और राजद जैसी पार्टियों के लिए राष्ट्रहित से ज्यादा वोटबैंक अहम है। वे घुसपैठियों का समर्थन करती हैं, उन्हें आधार कार्ड और नागरिकता देने की वकालत करती हैं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती हैं।