महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे पर फाइनल डिसीजन के लिए आज दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात संभव है. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव शाम को दिल्ली जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से होगी. माना जा रहा है कि आज सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी और कल हर हाल में औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.
दीपांकर भट्टाचार्य बोले- सीट बंटवारा में एक-दो दिन और लगेगा
इस बीच पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी की अहम बैठक होने जा रही है. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम बड़े नेताओं की मीटिंग होगी. इस बैठक में आरजेडी कोटे की सीट और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होगा.
गठबंधन में वैसे तो सभी दलों की अपनी-अपनी डिमांड है लेकिन दोनों प्रमुख पार्टियां यानी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच असल पेंच फंसा हुआ है. सीटों की संख्या से ज्यादा मनपसंद सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. जिस वजह से सीट बंटवारे का ऐलान नहीं हो पा रहा है. उधर, विकासशील इंसान पार्टी भी सीटों की संख्या को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वीआईपी 40 सीटों की मांग पर अड़ी है, जबकि आरजेडी किसी भी हाल में 20 से ऊपर जाने को राजी नहीं है. इतनी ही नहीं डिप्टी सीएम की उम्मीदवारी को लेकर भी उनकी नाराजगी है.
हालांकि सीपीआई माले ने डिप्टी सीएम पद के लिए मुकेश सहनी की दावेदारी का समर्थन किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि हमें कोई ऐतराज नहीं है. हालांकि अंतिम फैसला सभी घटकों दलों की सहमति से ही होना चाहिए.