JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के निकट नदी तट से अधेड़ का श’व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान जुगसलाई नया बाजार निवासी 40 वर्षीय हेमंत शर्मा के रूप में हुई है जो 23 अगस्त से घर से लापता था। फिलहाल पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 23 अगस्त से जुगसलाई नया बाजार के 40 वर्षीय हेमंत शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से दोपहर के वक्त खाना खाकर निकले और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने इस संबंध में काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चल पाया। आज अचानक परिजनों को सूचना मिली कि एक श’व नदी में तैर रहा है। परिजनों ने नदी तट पर पहुंचकर श’व की पहचान हेमंत शर्मा के रूप में की। जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे केशव शर्मा ने बताया कि उनके ऊपर कुछ लोन था जिसकी वजह से कई दिनों से डिप्रेशन में रह रहे थे। 23 अगस्त को दोपहर के वक्त वे निकले फिर लौटकर नहीं आए। शाम में उनकी पत्नी से एक बार बात हुई और फिर उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। जहां लास्ट लोकेशन खरकई नदी का बता रहा था। उन्होंने बताया कि बाइक से वे घर से निकले काफी खोजबीन के बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। कपड़े के आधार पर उनकी पहचान हेमंत शर्मा के रूप में की गई है।
पटना NEET छात्रा मौत मामला पहुंचा हाईकोर्ट.. जनहित याचिका दायर, स्टूडेंट्स ने निकाला न्याय मार्च
पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत (NEET Student Death Case) का मामला अब केवल एक...




















