JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के निकट नदी तट से अधेड़ का श’व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान जुगसलाई नया बाजार निवासी 40 वर्षीय हेमंत शर्मा के रूप में हुई है जो 23 अगस्त से घर से लापता था। फिलहाल पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 23 अगस्त से जुगसलाई नया बाजार के 40 वर्षीय हेमंत शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से दोपहर के वक्त खाना खाकर निकले और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने इस संबंध में काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चल पाया। आज अचानक परिजनों को सूचना मिली कि एक श’व नदी में तैर रहा है। परिजनों ने नदी तट पर पहुंचकर श’व की पहचान हेमंत शर्मा के रूप में की। जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे केशव शर्मा ने बताया कि उनके ऊपर कुछ लोन था जिसकी वजह से कई दिनों से डिप्रेशन में रह रहे थे। 23 अगस्त को दोपहर के वक्त वे निकले फिर लौटकर नहीं आए। शाम में उनकी पत्नी से एक बार बात हुई और फिर उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। जहां लास्ट लोकेशन खरकई नदी का बता रहा था। उन्होंने बताया कि बाइक से वे घर से निकले काफी खोजबीन के बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। कपड़े के आधार पर उनकी पहचान हेमंत शर्मा के रूप में की गई है।
Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला.. जो रूट 37वें शतक से एक रन दूर, नीतीश कुमार ने लिए दो विकेट
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा...