किशनगंज से पटना जा रही एक यात्री बस के चालक को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद चालक की मौत ड्राइविंग सीट पर ही हो गई। चालक की पहचान पटना जिले के मीठापुर थाना के मीठापुर निवासी मुन्ना नेपाली (60) के रूप में हुई। घटना के वक्त बस किशनगंज से चलकर अपने रफ्तार से मुजफ्फरपुर हाजीपुर के रास्ते पटना के लिए जा रही थी। इसी बीच कुढ़नी थाना के बलिया ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही चालक को बेचैनी होने लगी। ड्राइवर की बेचैनी और सीने में दर्द के कारण बस ने संतुलन खो दिया। इसके बाद ड्राइवर ने जैसे बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद ही स्टेयरिंग सीट पर उसकी मौत हो गई।
अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज में मच गई लूट.. कार्यकर्ताओं ने खाने को लेकर कर दिया हंगामा
यह घटना जमुई में मकर संक्रांति के पारंपरिक दही-चूड़ा भोज के दौरान सामने आई, जिसकी मेजबानी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान...




















