त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ व उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बेंगलुरु लोकमान्य तिलक टर्मिनल हावड़ा और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. साथ ही दानापुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक नई ट्रेन शुरू की जाएगी. यह ट्रेन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक सेवा देगी. पटना से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
इसके साथ ही दानापुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जा रही है. नई ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा. वहीं, बेंगलूरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का अवधि विस्तार किया गया है.
हावड़ा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन की अवधि विस्तार की गई है. ये ट्रेनें डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरम्बूर, भुसावल, बोकारो, लातेहार, गढ़वा रोड, सिंगरौली, झाझा, जसीडीह, आसनसोल और मदनमहल जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.
दानापुर-हडपसर (पुणे) नई स्पेशल ट्रेन- गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल: 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रात 21:00 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 04:15 बजे हडपसर पहुंच जाएगी.
गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल: 29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से सुबह 06:45 बजे रवाना होकर मंगलवार शाम 19:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
कोच व्यवस्था: आठ तृतीय वातानुकूलित इकोनामी, आठ शयनयान, चार साधारण श्रेणी कोच उपलब्ध होंगे.






















