शादी समारोह का भोज खाना पूरे गांव वालों को महंगा पड़ गया। 50 से अधिक लोग डायरिया के शिकार हो गए। जबकि 5 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इतने लोगों के साथ बीमार पड़ने की सूचना पर मेडिकल टीम गांव पहुंची है। लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गईं हैं। मामला जहानाबाद जिले के कसवा गांव का है। यहां सोमवार को एक शादी समारोह था, जहां गांव वालों ने भोज खाया था।
लोगों को पेट में दर्द एवं लूज मोशन की परेशान
भोज खाने के कुछ घंटे बाद ही लोग बीमार पड़ने लगे। सभी लोगों को पेट दर्द एवं लूट मोशन की शिकायत है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है। जिसकी स्थिति गंभीर मिल रही है, उसे सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि जल्द हालत स्थिर कर लिया जाएगा, लेकिन एक साथ 50 लोगों को डायरिया होने से गांववासी काफी चिंतित हैं। वहीं, आपदा विभाग पहले से अलर्ट है। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 40-45 डिग्री तक पहुंच रहा है। गर्मी में लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है।