बिहार के पटना से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने अपने ही बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर डाली. उसने प्रेमी के सिर को सिलबट्टे से कूचकर उसे मार डाला. बाद में उसने फिर पुलिस को खुद फोन करके इस घटना की जानकारी भी दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रेमिका अपने बॉयफ्रेंड के शव के पास बैठी हुई थी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रेमिका गिरफ्तार कर ली गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई बताया जा रहा है कि गौरीचक की रहने वाली पूजा कुमारी का मोकामा के निवासी मुरारी कुमार से प्रेम संबंध था. पूजा कुमारी टीपीएस कॉलेज के पास एक किराए के मकान में रहती थी.
आज बिहार आएंगे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
पूजा पिछले पांच सालों से मुरारी के साथ से रिश्ते में थी. पूजा का कहना है कि मुरारी तकरीबन चार साल से शादी करने की बात कह रहा था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं कर रहा था. मुरारी बेंगलुरु में ड्राइवर था. कुछ दिन पहले ही वो पटना लौटा था और पूजा के साथ ही किराए के मकान में रह रहा था. बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच ही शादी करने की बात को लेकर के अनबन हुई थी. इसके बाद बात इतनी बढ़ी की पूजा ने सोने के दौरान गुस्से में आकर मुरारी के सिर पर सिलबट्टा दे मारा. इसके बाद उसने लोढ़े और घड़े से भी वार किया. हत्या इतनी नृशंस थी कि कमरे की दीवार और बिस्तर खून से सन गए.






















