CHATRA : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के टीचर ने मासूम को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर पर निशान उभर आए। टीचर ने यह क्रूरता बच्चे की बदमाशी से नाराज होकर की। मामला वशिष्ठ नगर जोरी थाना इलाके के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का है। इस मामले पर पिटाई करने वाले शिक्षक नचिकेत ने बताया कि हमारे स्कूल में 15 अगस्त को लेकर स्कूली बच्चों की तैयारियां कराई जा रही थी। इसी बीच ये बच्चा बदमाशी कर रहा था। जिसे मैंने बार बार समझाया लेकिन वो अपनी बदमाशी करने में जरा भी बाज नहीं आया। गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि अब ये मामला तुल पकड़ने लगा है क्योंकि इस पूरे मामले पर शिक्षक के खिलाफ उसके परिजन जोरी थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही है।
हाजीपुर कोर्ट में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पेशी.. समर्थकों का उमड़ा सैलाब
हाजीपुर कोर्ट में मंगलवार को एक बार फिर चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पेशी हुई। कोर्ट...