बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है और इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आगामी चुनावों में विपक्ष को एक भी सीट नसीब नहीं होगी और जदयू 243 में से सभी सीटें जीतने जा रही है। उनका कहना है कि “225 सीटों की बात तो छोड़िए, हम सभी 243 सीटें जीतेंगे और विपक्ष को एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को बिहार दौरे को लेकर उमेश कुशवाहा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम का बिहार आना राज्य के लिए गर्व की बात है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रधानमंत्री की यात्रा से चुनावी समीकरणों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, लेकिन उनके बयान से यह संकेत जरूर मिलता है कि जदयू इस दौरे को लेकर सकारात्मक रणनीति अपना रही है।
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान के सांसद का बड़ा दावा- विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा INDI गठबंधन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है, लेकिन जदयू अध्यक्ष ने इसे पूरी तरह सफल करार दिया। उन्होंने कहा कि “हमारे नेता (नीतीश कुमार) प्रगति यात्रा के दौरान जो भी घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हें कैबिनेट से मंजूरी भी दिलवा रहे हैं। विपक्ष सवाल उठा रहा है, लेकिन यह यात्रा बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।” कांग्रेस नेता तारिक अनवर द्वारा गठबंधन की स्थिति पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उमेश कुशवाहा ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “इंडिया गठबंधन तो हमारे नेता (नीतीश कुमार) ने बनाया था, लेकिन उसका क्या हुआ? वह पूरी तरह बिखर चुका है।”
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘महिला सम्मान योजना’ पर तंज कसते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि “जिसके परिवार में ही महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वह महिला सम्मान की बात कर रहे हैं।”