बिहार में शिक्षक के रूप में भक्षक का परिचय देते हुए बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के प्रखण्ड के बुनियादी विद्यालय लालगढ़ से दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कक्षा 5 के एक छात्र को विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार राय ने बहुत ही निर्ममता से पिटा। जिस कारण उस छात्र की हालत काफी बिगड़ गई।
बच्चे को देख परिजन परेशान
परिजनों ने अपने बच्चे कि खराब हालत को देखते हुए उसे गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे विद्यालय का चारों ओर से घेर लिया और साथ ही एक ग्रामीण ने पुरे मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना को दे दी। जिसके बाद सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और आरोपी मास्टर को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
बच्चे का चल रहा इलाज
बता दें कि पीड़ित बच्चे को बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पिटाई के कारणों की सही वजह बताई नहीं गयी है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ने खेलने के कारण बच्चे को बेरहमी से पिटा। वहीं छात्र को छड़ी, बेल्ट और लात- घुशो से बुरी तरह मारा गया है। वहीं जख्मी बच्चे का नाम अजीत कुमार और पिता का नाम शिव जी पासवान बताया जा रहा है। जो लालगढ़ वार्ड नंबर 5 के निवासी बताए जा रहे है। बता दें कि पीड़ित बच्चे का घर स्कूल से महज 10 कदम की दूर पर ही है।