रांची: सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के ‘संवाद आपके साथ’ कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामें में कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई धक्का मुक्की व लात घूंसे भी चले। यह सब कुछ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व विधायक जेपी पटेल, जिला की सह प्रभारी रमा खलको, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो मंच छोड़कर बाहर निकल गए।
उन्होंने इस घटना पर भारी नाराजगी व्यक्त की। बता दें इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, डॉ. अजय कुमार व सत्यम सिंह के समर्थक अलग अलग गुटों में बंटकर कार्यक्रम स्थल में पहंचे थे। वहीं कार्यक्रम में आने से पहले समर्थक अपने-अपने नेताओं का नाम लेकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी मौन रहे। इसी दौरान मंच पर चढ़े डॉ. अजय के समर्थकों को जिलाध्यक्ष के समर्थक हटाने लगे। जिसको लेकर हंगामा शुरू हुआ। जो धक्का-मुक्की व बाद में हाथापाई तक पहुंच गया। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समेत सारे नेता तमाशबीन बने हुए थे। अंततः प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गुस्से में मंच छोड़कर बाहर निकल गए।